बदलता स्वरूप गोण्डा। महान स्वतंत्रता सेनानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा हुई। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा मौलाना अबुल कलाम आजाद मक्का में पैदा हुए, 1923 में पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, गांधी जी के अनुयाई और खिलाफत आंदोलन के प्रमुख सदस्य रहे और जिन्ना के प्रबल विरोधी और विभाजन के खिलाफ थे, देश के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में आईआई टी और यूजीसी की स्थापना में उनका प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, शहर अध्यक्ष रफी रैनी, पीसीसी जलील खान, पूर्व एआईसीसी सदस्य हनुमान प्रसाद, ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव, जिला महासचिव अनवर अली, अजय रस्तोगी, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, निजाम हाशमी, बेबी मिश्रा, अब्दुल मुजीब, हरीराम वर्मा, तैय्यब अली, जानकी देवी, नबी बक्स, सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।6
