अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। चौक चौराहे से लेकर लाला बाजार स्थित नाले के अतिक्रमण में चला बुलडोजर यह कार्यवाही सिर्फ अतिक्रमण हटाने को लेकर की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार कई दिनों से सभी व्यापारियों को यह अवगत कराया था कि अतिक्रमण की जद में आने वाला सामान या सीढ़ियां हटा लें दुकानदारों में नहीं हटाया इसलिए जनपद प्रशासन को करनी पड़ी। बुलडोजर एक्शन की कार्यवाही फतेहपुर की सबसे व्यस्त चौक चौराहे रोड से लाला बाजार स्थित नाली होगी नाले में तबदील नाला चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण की हुई भूमि पर चल रहा बाबा का बुलडोजर आला अधिकारियों ने क्षेत्र की नाकाबंदी कर नाली के ऊपर निर्मित चबूतरा को तोड़ना शुरू किया फतेहपुर के चौक चौराहे पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी (SHO), तारकेश्वर राय जी की पूरी टीम नायब तहसीलदार, और नगर पालिका की पुरी टीम शामिल रही। अभियान के दौरान सड़क और फुटपाथ पर अवैध कब्जों को हटाया गया, जिससे यातायात में सुधार हो सके नगर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गयातो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों से भी अपील की गई कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। अभियान के चलते चौक क्षेत्र में यातायात और साफ-सफाई में सुधार देखा गया।
