प्रकृति को संतुलित बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण है जरूरी-जिलाधिकारी
पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़-पौधों की है महती भूमिका-पुलिस अधीक्षक
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने तहसील जमुनहा पहुंचकर पौधरोपण कर लोगों को पौधरोपण का संदेश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ’कचनार’ एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने ’जकरन्दा’ का पौधरोपण किया तथा लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण हेतु प्रेरित भी किया। वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम को जन आन्दोलन का रूप देकर वृहद वृक्षारोपण किया जाए तथा सभी विभाग इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी सहभागिता निभायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं, यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत हैं। कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं, जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है। स्वस्थ्य जीवन के लिए आज के समय अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की महती आवश्यकता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़-पौधों की महती भूमिका होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं, और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत जरूरी है। जिससे वे बड़ें होकर धरा के आभूषण बन सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जमुनहा एस0के0 राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र कुमार चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
