संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला बालक का शव, हत्या की आशंका

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के छेदा गांव मे मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हुए छह वर्षीय बालक का गांव से कुछ दूरी पर अरहर के खेत में शव पड़ा मिला। जिसकी गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरण्ट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेगमपुर के मजरा छेदा गांव निवासी अरुण कुमार (6) पुत्र मेलेराम मंगलवार सुबह घर के बाहर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी देर तक घर न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया। तलाश के दौरान ही गांव निवासी दीपू को अरहर के खेत में एक बालक का शव पड़ा दिखा। जिसकी सूचना ने उसने गांव आकर अरुण कुमार के परिजनों को दिया। मौके पर पहुंची ने अरुण की दादी रामकला ने शव की पहचान करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों ने देखा कि अरुण के गले पर दबाने का निशान था और उसके चेहरे पर नाखून के निशान भी मिले। इसके बाद परिजन शव को अपने घर ले अए। इसकी सूचना परिजनों की ओर से हरदत्त नगर गिरंट पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता मेलेराम की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। बालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। इस बारे में थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने बताया कि केस दर्ज कर हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।