बदलता स्वरूप बलरामपुर। जायसवाल समाज बलरामपुर द्वारा समाज के आराध्य देव भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज का जन्मोत्सव समारोह एम०एल०के० कालेज, बलरामपुर के ऑडोटोरियम हाल में पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया।
जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अटल कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथिगण सदर विधायक पल्टूराम, नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डा0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू व श्रीदत्तगंज ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी स्वाजातीय बन्धुओं द्वारा भगवान को पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया गया। जायसवाल समाज के बच्चों द्वारा सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की विशेषता समाज के मेधावियों को “बलरामपुर जायसवाल गौरव” के नाम से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चो को नगर पालिका अध्यक्ष तथा श्री दत्तगंज के ब्लाक प्रमुख द्वारा उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सांस्कतिक कार्यक्रम के प्रस्तोता मनीष कुमार जायसवाल थे। कार्यक्रम में आयुष विभाग द्वारा एक मेडिकल कैम्प भी लगाया गया जिसमें डा० दिग्विजय नाथ जायसवाल ने सभी को चेकअप उपरान्त दवाईयां वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के संयोजक राम तीरथ जायसवाल द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन समाज के संरक्षक इन्दु भूषण जायसवाल एडवोकेट व अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल द्वारा किया गया। समारोह के सफल आयोजन में प्रमुख रूप से कमेटी के सदस्यगण राजन जायसवाल, प्रमेश जायसवाल, अवधेश जायसवाल, सभासद आनन्द किशोर जायसवाल, श्रीराम जायसवाल, नवनीत कुमार जायसवाल, सुनील जायसवाल, गोल्डी जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल, बद्री प्रसाद जायसवाल, राज कुमार जायसवाल, बी०डी०जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल आदि का विशेष योगदान रहा। समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकडों स्वजातीय बन्धुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राम तीरथ जायसवाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

