बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से लोगों की गुम हुई 51 एंड्रायड मोबाइल फ़ोन बरामद किया है, जिसकी कीमत पांच लाख अड़तीस हजार बाजार के भाव बताई जा रही है, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने कोतवाली देहात के उप निरीक्षक विजय बहादुर यादव के नेतृत्व व कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण पांडे व महिला आरक्षी दीपांशी मिश्रा द्वारा पोर्टल का कुशल संचालन करते हुए जनपदीय सर्विलांस सेल के लगातार सक्रिय सहयोग से कोतवाली देहात क्षेत्र के लोगों की गुम हुई मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सौंप दिया गया है, मोबाइल पाकर लोग कोतवाली देहात पुलिस कर्मियों की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal