नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्र की उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आई.एफ.एफ.डी.सी गुलरा एवं नरेन्द्र कृषि सेवा केन्द्र मसहा कला प्रतिष्ठान का स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, वितरण बोर्ड एवं पॉश मशीन का सुचारू ढंग से संचालन न होने के कारण निलम्बन किया गया। इसके अलावा सीमावर्ती उर्वरक प्रतिष्ठान के व्यापारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी दशा में उर्वरकों की कालाबाजारी, ओवर रेटिंग होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी तथा अभिलेख अद्यतन पूर्ण न होने पर निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal