बदलता स्वरूप गोन्डा। मंगलवार को देर शाम शहर के आर के मैरिज लान में टेंट एसोसिएशन लाइट एवम केटर्स व्यापारियों की एक बैठक हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के 14-15 सितंबर को कानपुर में होने वाले 15वें प्रांतीय महाधिवेशन शामियाना महोत्सव की तैयारी पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री अभिलेश वर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। और कहा कि आने वाले सितंबर माह में कानपुर में होने वाले
15वे प्रांतीय महाधिवेशन में सभी व्यापारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । उन्होंने बताया कि महाधिवेशन में पूरे देश से मैन्युफैक्चरर अपने नए-नए उत्पादों की स्टॉल कम कीमत पर लगाएंगे। अपने व्यापार को बढ़ाने और कम कीमत पर सामान को पानी के लिए सभी टेंट व्यापारियों को लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन मुकेश अग्रवाल ने किया। इस दौरान बैठक में जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र प्रताप यादव, रंगेश अग्रवाल,अनूप गोयल, उमाकांत शर्मा, रंजीत पटवा,अंकित श्रीवास्तव, महादेव कसौधन,साजन गुप्ता,नफीस,मो चांद , विश्वरंजन भट्टाचार्य, जितेंद्र गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
