नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। विषैले सर्प के दिखने से परिवार के लोगों में दहशत फैल गई। जिसपर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने सर्प को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
जानकारी के अनुसार हरदत्तनगर गिरंट रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर भरथा निवासी नफीस के मकान में एक विषैले जीव सर्प (रसेल पाइपल) के दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों में चीख पुकार होने लगी। तभी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद क्षेत्रीय वनाधिकारी राम मिलन के निर्देश पर वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव ने दैनिक श्रमिक पलटू राम, कपिल देव सिंह, अयोध्या प्रसाद के साथ मौक़े पर पहुंचकर मकान से सर्प को पकड़कर सुजान डीह जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर परिजनों की सांसें थमीं।