दिव्यांग बच्चों को बांटी गई खाद्य एवं पठन सामग्री

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। बच्चों की भावनाओं का कोई मोल नहीं होता क्योंकि सच में बच्चों में ईश्वर का निवास होता है। इस भाव से आज बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा बाल दिवस भावना दिव्यांग विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया। डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को पेंसिल, रबर, कटर सहित खाद्य सामग्री बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे, टॉफियां, चॉकलेट व गुब्बारे देकर खुशियां बांटने की छोटी सी कोशिश की गई। बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश थे बच्चे अपनी खुशी का इज़हार इशारों में कर रहे थे।साथ ही दिव्यांग बिटिया शिवानी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका भावना श्रीवास्तव, ललिता रस्तोगी, प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।