विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या में बारात जा रहे बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब टंडौली रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद बारातियों का वाहन क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहा था। बाराती नसीम (65 वर्ष) रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।शव कई टुकड़ों में बंट गया। हादसा देख लोगों के दिल दहल उठे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकरनगर के जलालपुर निवासी कासिद के बेटे की बारात मंगलवार को शाहनवाज पुर जा रही थी। रास्ते में बस टंडौली रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तो बारातियों ने जलपान के लिए बस रुकवाकर जल पान करने लगे।इसी दौरान ट्रेन आने के सिग्नल पर क्रॉसिंग भी बंद हो गयी थी। बारात में शामिल होने जा रहे गांव के ही नसीम 65 वर्ष क्रॉसिंग पार करने लगे तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मृतक का शव कई टुकड़ों में ट्रेन की पट्टरी पर इधर-उधर बिखर गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस टीम ने शव कब्जे में ले लिया था। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने बताया शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद कि आगे की विधिक की जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो जिस बस से मृतक नसीम बारात जा रहे थे। उस बस के सवार सभी लोग बगैर बारात गए वापस लौटेंगे।