नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। धान की पुआल से चारा बनाते समय मशीन से निकले लोहे के टुकड़े ने युवक को सिर को घायल कर दिया। जिसको परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्हीपुर कला के मजरा खम्हरिया गांव निवासी महादेव आर्य (14) पुत्र चन्दर जो खेतों में धान की पुआल से पशुओं के लिए मशीन से चारा बनवा रहा था। कि तभी मशीन का कोई पार्ट्स अचानक टूटकर पास में काम कर रहे महादेव आर्य के सिर पर लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal