इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में एक दुकानदार सत्य प्रकाश यादव का शव मंगलवार सुबह उसकी दुकान में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली भिनगा क्षेत्र के मोहल्ला रमना निवासी 40 वर्षीय सत्य प्रकाश यादव पुत्र सोहनलाल का खैरीमोड़ पर अंजली ट्रेडर्स के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। सोमवार को वह घर से दुकान पर गया लेकिन रात मे वापस नही लौटा। रात भर सत्य प्रकाश के घर न लौटने के बाद मंगलवार सुबह दुकान के आसपास लोगो ने शटर खुला देखा तो सूचना अनहोनी की आशंका के चलते घरवालों को दी गयी। मौके पर पहुँचे तो घरवालों ने शटर उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि दुकानदार का शव फंदे से लटक रहा था। फ़ौरन ही चीखपुकार मच गयी। वहीं पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने पुत्र के हत्या की आशंका जताई है।