बदलता स्वरूप गोंडा। थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत दहेज हत्या के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वादिनी द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी पुत्री को उसके ससुरालजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिए है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अभिषेक आदि 04 अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना क्षेत्राधिकारी तरबगंज द्वारा की जा रही थी। आरोपी अभियुक्त अभिषेक पुत्र जगप्रसाद निवासी ग्राम महंगूपुर, थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा को आज कोल्ड स्टोर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
