साहब दो साल से तैयार है महाविद्यालय, शुरू करा दीजिये पढ़ाई

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के जमुनहा क्षेत्र मे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए भले ही दो साल पहले हरदत्त नगर गिरंट मे महाविद्यालय का निर्माण करवा दिया गया हो। लेकिन दो साल से तैयार खड़े इस महाविद्यालय मे अभी तक पढ़ाई न तो स्टॉफ की तैनाती हुयी और न ही छात्रों की पढ़ाई शुरू हो सकी। रंगरोगन खड़े यह भवन छात्रों और शिक्षकों का इंतज़ार कर रहा है।लेकिन न तो शिक्षकों की नियुक्ति हुयी और न ही प्रवेश शुरू हो सका। महाविद्यालय मे पढ़ाई शुरू होने से लगभग क्षेत्र के 500 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
तहसील जमुनहा क्षेत्र मे इंटरमीडियट पढ़ाई के बाद छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की पढ़ाई की सुविधा नहीं है।इसलिए छात्रों को 40 से 45 किमी दूर जाना पड़ता है।इसमें अधिकांश छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो जाती है। बालिकाओं को ज्यादातर लोग पढ़ाई के लिए दूर नहीं भेजना चाहते है। इन छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए ही हरदत्त नगर गिरंट मे महाविद्यालय का निर्माण कार्य वर्ष 2018-19 मे शुरू कराया गया था। तेज़ी से हुए निर्माण के चलते दो साल पहले ही महाविद्यालय बनकर तैयार हो गया है। लेकिन चालू न होने से क्षेत्र के छात्र मायूस है.स्थानीय लोगो ने जिला प्रसाशन एवं सूबे के मुखिया से महाविद्यालय को शुरू कराने की माँग की है।
हरदत्त नगर गिरंट पूर्व प्रधान समाजसेवी असगर अली का कहना है कि महाविद्यालय के चालू होने से छात्रों को बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीएड आदि डिग्री आसानी से प्राप्त हो सकती है। लेकिन दो साल से चालू न होने छात्र मायूस है। गिरंट क्षेत्र के इंटर मीडियट कॉलेज से पास होने वाले छात्रों का कहना है कि इंटर का रिजल्ट आने के बाद उन्हे आगे की पढ़ाई के लिए 40 किमी दूर बहराइच जाना पड़ा। इससे पढ़ाई ठीक नहीं हो पा रही है।यदि महाविद्यालय शुरू हो जाये तो इस क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा।