हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले मे तेज़ रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। सड़क दुर्घटना मे एक महिला की मौत और अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना गिलौला क्षेत्र के मनकौरा निवासी महेश तिवारी पुत्र दावेदार तिवारी अपनी माँ और मामा केसरी कुमार के साथ बाइक से गिलौला जा रहे थे तभी एकघरवा मे पेट्रोल पंप के पास पहुँचते ही बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे मे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत सीएचसी गिलौला भेजवाया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय मे रेफर कर दिया। जहाँ पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal