रोहित जायसवाल
बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। अवैध खनन की हो शिकायत को लेकर प्रशासन ने अब कार्यवाही शुरू कर दी है। कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन की शिकायतों को लेकर एसडीएम और तहसीलदार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जहां अब खनन वाले स्थान को चिन्हित कर भूमि के स्वामी पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है। उपजिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव और तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने हलधरमऊ ब्लाक के बटोरा बख्तावर, कस्तूरी, भटनैया, मैजापुर, निंदूरा, खिदूरी, रेवारी सहित कर्नलगंज के ग्राम सकरौरा ग्रामीण, ग्राम पारा, काशीपुर, सरयू रेलवे स्टेशन और नारायनपुर मांझा, मुंडेरवा में पिछले एक माह के भीतर खनन कई अनगिनत शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसके बाद कार्यवाही अमल में लिया है। तहसीलदार कर्नलगंज ने बताया कि तमाम ऐसे लोग जो किसानों को अपने झांसे में लेकर उनके खेत की मिट्टी खरीद लेते हैं, और किसान के नाम का ही परमिशन बनवाकर मिट्टी की बिक्री करते हैं। अब इस तरीके से परमिशन और खनन दोनों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी किसान अपने खेत की मिट्टी बिक्री करेगा उसके विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिकांश स्थानों से सूचना मिली है कि खनन करने वाले लोग दूसरे होते हैं और खेत दूसरे किसान का होता है। खनन करने वाले मिट्टी निकालकर चले जाते हैं और किसान फंस जाता है। ऐसी स्थिति में अब खनन करने वाले के साथ-साथ किसानों पर भी जुर्माना और कार्रवाई की तैयारी की गई है। एसडीएम ने बताया कि जिस ग्राम पंचायत में खनन की सूचना मिलेगी उसे ग्राम पंचायत के लेखपाल और संबंधित बीट के पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
