गोन्डा। शनिवार को ज्येष्ठ मास के अवसर पर मीलटिंग मोमेंट के परिवार की तरफ से शहर के मीना काम्प्लेक्स पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बालाजी का दरबार सजा हुआ था जिसमें परिवार के मुखिया राजू ठक्कुर और दुखहरण नाथ मंदिर सेवा समिति के सदस्य संदीप मेहरोत्रा ने पूजन विधि विधान से पूजन पाठ किया उसके बाद भंडारा शुरू हुआ।भंडारे में सभी श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी, कढ़ी, चावल और हलुवे का प्रसाद ग्रहण किया। राजू ठक्कुर ने बताया कि बालाजी के दरबार में श्रद्धालुओ द्वारा जो भी धनराशि चढ़ावा में आया वह सभी चढ़ावे से दुखहरण नाथ मंदिर में दो पंखे लगाने के लिए मंदिर के सेवक संदीप मेहरोत्रा को चढ़ावा दें दिया। कार्यक्रम के दौरान दिनेश ठक्कुर ,ओमी ठक्कुर,राबिन सिन्धी,रिशु सिन्धी, अंकित लवी, चन्दन रस्तोगी, डाक्टर पीयूष रंजन श्रीवास्तव,धनलाल गुप्ता,आलोक भावसिंहका, शनि जायसवाल, चित्रार्थ तिवारी,अनिल सिंह भदौरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal