बदलता स्वरूप गोण्डा। 5 नवंबर से चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 170मे आज पांचवे दिन प्रतिभाग कर रहे समस्त एनसीसी कैडेट को विषम परिस्थिति एवं आपातकालीन स्थितियों में आम जनमानस को सुरक्षित रहने हेतु त्वरित गति से टेंट लगाने का ऐतिहासिक अनुभव प्राप्त हुआ। सबसे खास बात यह रही की इस प्रशिक्षणमे छात्रा कैडेटों ने भी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर के इस ऐतिहासिक कैंप में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों सहित सेना के प्रत्येक क्रियाकलापों को अवगत कराया जा रहा है। करनल सुनील कपूर का यह उद्देश्य है कि प्रशिक्षण शिविर में आया हुआ हर कैडेट यहां से एक नया अनुभव लेकर जाए। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी कैडेट आपातकाल में त्वरित गत से कम समय में टेंट लगाने की क्षमता रखते हैं। सेवा की छावनी में बदला पूरा प्रशिक्षण शिविर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और कैडेट उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध योद्धसिंह स्वयं परेड पर उपस्थित होकर नई जानकारी को प्रदान करते हैं। कैडेटो को आत्मनिर्भर एवं अनुशासित बनाने का उद्देश्य लेकर यह प्रशिक्षण शिविर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है।
