हमें चाहिए हूबहू पुरानी पेंशन
अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप ब्यूरो
फतेहपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में NPS/UPS के विरोध में नहर कॉलोनी से पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। आज के इस कार्यक्रम में सबसे पहले शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने नहर कॉलोनी में UPS के विरोध में एक सभा की, सभा में प्रशांत पाण्डेय अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित की गई UPS हमें किसी भी रूप में मंजूर नहीं है, हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जब तक कि हमारी पुरानी पेंशन OPS हमें मिल नहीं जाती। मनोज सैनी अध्यक्ष PWD नियमित वर्क चार्ज संघ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब शिक्षक व कर्मचारी जाग चुका है, वह किसी के झांसे में नहीं आने वाला, वह अपना हक OPS लेकर ही मानेगा। जितेंद्र त्रिवेदी अध्यक्ष कृषि विभाग ने कहा यदि NPS लूट है तो UPS महालूट। अजय मिश्रा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ ने कहा कि देश में एक दिन के विधायक एवं सांसद चार-चार पेंशन लेते हैं तो क्या 30-35 वर्ष तक लगातार देश की सेवा करने वाले, पुलिस, लेखपाल, सींचपाल, बिजली कर्मी, BSF के जवान, अर्धसैनिक बल, जलकर्मी, सफाई कर्मी, लेखपाल, बाबू, डाकबाबू, नर्स, डाक्टर, शिक्षक, अधिकारी एक भी पेंशन नहीं ले सकता। अपनी बात को रखते हुए निधान सिंह जिलासंयोजक अटेवा ने कहा कि सीमा पर डटे BSF के नौजवानों को पेंशन न देना कौन सा राष्ट्रवाद है, देश की आंतरिक सुरक्षा करने वाले अर्धसैनिक बल, पुलिस को पेंशन न देना कौन सा राष्ट्रवाद है, सफाई कर्मचारी को पेंशन न देना कौन सा राष्ट्रवाद है, युवाओं के साथ अग्नीवीर जैसा छल कौन सा राष्ट्रवाद है।नेता खुद तो पुरानी पेंशन लेते हैं लेकिन कर्मचारियों के लिएNPS/UPS का झुनझुना, अब यह दोहरी व्यवस्था नहीं चलेगी। सरकार को बहुत जल्द पुरानी पेंशन बहाल करना ही होगा। दिनेश सिंह अध्यक्ष लेखपाल संघ ने सभी कर्मचारियों को आह्वान किया कि अब यह पेंशन आंदोलन निर्णायक दौर में है। युवाओं, कर्मचारीयों अटेवा का साथ देना 2027 में आपकी पेंशन आपके हाथ में होगी।
पेंशन आक्रोशमार्च में लगभग 3000 शिक्षक कर्मचारी नहर कॉलोनी से पटेल नगर होते हुए वर्मा चौराहा बस स्टॉप बाकरगंज सदर अस्पताल पत्थर कता होते हुए कलेक्टर तक पहुंचे, पेंशन मार्च में शिक्षक आदि गुलाबी ड्रेस में अटेवा की तख्ती बैनर लिए नारेबाजी करते हुए स्कूटी से आगे बढ़ रही थी। डॉ. असफिया मजहर जिला संयोजिका अटेवा ने कहा कि मात्र शक्तियों ने अब ठाना है, पुरानी पेंशन पाना है। अभी तो हम सरकार को ज्ञापन दे रहे हैं यदि सरकार नहीं मानी तो आगे इससे बड़ा भी आंदोलन होगा हम प्रदेश की विधानसभा और दिल्ली में संसद भवन का घेरा भी करेंगे। कलेक्ट्रेट में संगठन ने Ups के विरोध में तथा OPS बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया। आज के इस पेंशन आक्रोश मार्च में लेखपाल संघ, लोक निर्माण विभाग, वि बीटीसी एसोसिएशन, पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ, नगर पालिका परिषद ,सिचाई विभाग, कृषि विभाग,सेवायोजन,डिप्लोमा फार्मासिस्ट एशोसिएशन, जलनिगम, डाक विभाग ,राजकीय नर्सेस संघ, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन, राजकीय वाहन चालक संघ, उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ, जिला कोषागार कर्मचारी उपसंघ, टीएससीटी संघ आदि के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।