दिनेश फोगाट के मामले में सरकार के विरोध में उतरे कांग्रेसी

बदलता स्वरूप गोण्डा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर देश की स्टार खिलाड़ी महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल में अयोग्य घोषित करने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गोंडा के माध्यम से भेज कर खेल मंत्री को बर्खास्त करने, पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर ओलंपिक में भारत सरकार द्वारा कड़ा विरोध दर्ज करने के साथ ही फोगाट को फाइनल मुकाबले में खेलने की अनुमति दिलाने का निर्देश देने की मांग की गई।जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा जिस तरह से विनेश फोगाट ने पूर्व ओलंपिक विजेता को हराने के साथ ही फाइनल तक का सफर तय किया, निहायत ही काबिले तारीफ़ रहा और यही बात फोगाट विरोधी कुश्ती संघ के साथ ही ओलंपिक संगठन में बैठे महिला पहलवान विरोधी लोगों ने एक साजिश के तहत निश्चित भार वर्ग में चार मैच जीत कर फाइनल में पंहुचने वाली स्टार पहलवान दिनेश फोगाट को फाइनल मैच के पहले अयोग्य घोषित करना भारत सरकार के मुंह पर तमाचा है, खेल मंत्री तत्काल इस्तीफा दें, भारत सरकार का कड़ा विरोध दर्ज हो और विनेश फोगाट को फाइनल खेलने की अनुमति मिले। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, ओम प्रकाश सोनकर, प्रद्युम्न शुक्ला, विनय त्रिपाठी, शाहिद अली कुरेशी सभासद, अविनाश मिश्रा, अरुण गौतम, चांद खान, वाजिद अली, अरविंद शुक्ला, हरिराम वर्मा, राजू सेवादल, जानकी प्रसाद, शुक्ला प्रसाद शुक्ला सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।