नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों की समेकित शिक्षा योजनांतर्गत अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में दिव्यांग बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट का आयोजन शामिल है। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि एक्सपोजर विजिट का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को ऐसे स्थानों पर ले जाना है, जहां वे सीखने के नए अनुभव प्राप्त कर सकें। इसी उद्देश्य के तहत विकासखंड जमुनहा के विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग बच्चों को आज बहराइच ले जाया गया। वहां बच्चों को ऐतिहासिक और ज्ञानवर्धक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। जिला समन्वयक अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले में कुल 3,907 दिव्यांग बच्चे चिन्हित हैं। इन बच्चों को इटिनेरेंट टीचर की सहायता से विद्यालयों की मुख्यधारा में जोड़ा गया है। पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत इन बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए एक्सपोजर विजिट की व्यवस्था की गई है। इस विजिट में कुल 65 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया, जिनके साथ 10 शिक्षकों को भी सुरक्षा और देखभाल के लिए शामिल किया गया। विजिट के आयोजन की जिम्मेदारी सुजीत कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, और उमाशंकर ने संभाली। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान संघ अध्यक्ष भीम सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार, और ए.डी.ओ. पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रोहित, सहदेव, बाबू, खुर्शीद सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।