थाने पर नहीं हुई सुनवाई, पीड़ित पहुंचे कप्तान के पास
बदलता स्वरूप गोण्डा। मामला थाना धानेपुर के अंतर्गत ग्राम पृथ्वी पालगंज ग्रंट का है जहां के निवासी भीखी पुत्र ढोढे़ ने
पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि ग्राम पूरे दत्त थाना धानेपुर के निवासी विनोद व बब्बन शुक्ला तथा नाती तथा दद्दन शुक्ला ने पीड़ित के उक्त मकानभूमि के बदले ढाई लाख रुपए ले लिए और पीड़ित के अनपढ़ होने का नाजायज फायदा उठाते हुए उक्त भूमि पीड़ित के पक्ष में बैनामा भी नही किया न ही कोई कागज दिये जबकि पीड़ित उक्त भूमि पर विगत 80 वर्षों से रह रहा है। पीड़ित के अनुसार 16 जून को सुबह 7:00 लगभग बजे दबंग बब्बन शुक्ला, दद्दन शुक्ला पुत्र गण विनोद शुक्ला अपने दो सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीडित के घर मे घुसकर लूटपाट की तथा मां बहन की भद्दी भद्दी गलियां देते हुए जान से मारने डालने की धमकी देने लगे तथा घर की महिलाओं को भी नंगा करके उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी। डर वस पीड़ित व उसका परिवार जैसे ही घर से बाहर निकले दबंगों ने पीड़ित के पक्के मकान को ट्रैक्टर से गिरा दिया और पीड़ित के सभी सामान को ट्रॉली पर लादकर ले गए। जाते-जाते दबंगों ने पीड़ित व उसके परिवार से यह भी कहा कि उक्त मामले की सूचना तुम लोगो ने यदि पुलिस में दिया या कचहरी के चक्कर में पड़े तो हम तुम्हें व तुम्हारे पूरे परिवार को जेसीबी से खुदवा कर जिंदा जंगल में दफन कर देंगे, पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। उक्त भूमि विवाद का एक वाद सिविल जूनियर डिवीजन के यहां लंबित होने के बाद भी दबंगो द्वारा की गई उक्त घटना पर देखते हैं कि योगी सरकार की पुलिस क्या कार्यवाही करती है। पीड़ित ने जैसे तैसे 100 नंबर के पुलिस को बुलाया और योगी के पुलिस ने उल्टे पीडित से ही 1000 ले लिए और कार्यवाही के नाम पर आश्वासन देकर चली गई थाना धानेपुर मे भी कोई सुनवाई न होता देख पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने न्याय का आश्वासन दिया। देखना यह होगा कि थाना धानेपुर की निष्क्रिय बेलगाम पुलिस, पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद क्या कार्यवाही करती है यक्ष प्रश्न__?