एसपी द्वारा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता की गई

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली, भाईदूज, छठपूजा जैसे प्रमुख त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना वजीरगंज के कस्बा व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं जनसंवाद कर शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की गई।