*डीएम ने महादेवा क्रासिंग, सोनी गुमटी क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा**

ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाकर समय से करें तैयार-जिलाधिकारी*

बदलता स्वरूप गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने महादेवा रेलवे क्रॉसिंग, सोनी गुमटी रेलवे क्रासिंग पर चल रहे ओवरब्रिज सेतु निर्माण निगम के कार्यों की प्रगति का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां पर उपस्थित रेलवे एवं सेतु निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि सभी ओवरब्रिज पर चल रहे कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित समय से तैयार करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही उन्होंने सेतु निगम व रेलवे के अधिकारियों से कहा है कि आपस में संवाद स्थापित करते हुए बचे हुए कार्यों में तेजी लाकर समय से पूर्ण करायें। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि क्रासिंग के आस पास खराब व गढ्ढायुक्त सड़कों को तत्काल सही कराकर हमको अवगत करायें। ताकि जनसमान्य के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी, सेतु निगम के संबंधित अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।