बदलता स्वरूप श्रावस्ती। काकोरी काण्ड के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ’काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’ जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ’’शहीद स्मृति वन’’ का लोकार्पण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ’सागौन’ एवं पुलिस अधीक्षक ने ’अमरूद’ का पौधा लगाकर पौधरोपण किया। शहीद स्मृत वन में फलदार व फूलदार आदि विभिन्न प्रजाति के करीब 100 पौधे लगाकर अनूठी पहल की गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रगान की धुन के साथ काकोरी काण्ड के वीरो को नमन कर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में असंख्य देशभक्तों ने अपने प्राणों का बलिदान किया था, उन सभी वीरो को हम नमन करते हैं। यह देश सदैव उनके बलिदान को याद करता रहेगा।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन में आजादी के वीर शहीदो की याद में स्मृति वन का उद्घाटन किया गया है। जिससे उन वीर सपूतों का स्मरण आने वाली पीढ़ी सदैव करती रहे और उनसे प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal