डीएम और एसपी के देखरेख में संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस

फतेहपुर। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना थरियांव में जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।

आज थाना थरियांव में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओ से कुल 10 (02 पुलिस, 08 राजस्व) शिकायते प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि वरासत के जो भी मामले लंबित है उनकी समीक्षा करते हुए तत्काल निस्तारण कराए और तहसीलदार न्यायिक सदर को निर्देशित किया कि थानेवार अभियान चलाकर वरासत के मामलो का निस्तारण कराए। ग्राम लतीफपुर के लेखपाल यदुराज को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जहा आपका कार्यक्षेत्र नही है वहा अनावश्यक हस्तक्षेप न करे, उन्होंने तहसीलदार न्यायिक को निर्देश दिए कि लेखपाल यदूराज को स्पष्टीकरण जारी करते हुए रजिस्टर चेक किया जाय। हदबंदी के विवाद में हदबन्दी बाद दायर कराके मामले का निस्तारण कराए। उन्होंने सभी सभी राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों को निर्देशित किया कि अगर आगे से इस प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक थरियांव विनोद कुमार द्वारा ससमय विवेचना न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कितनी विवेचनाए लंबित है व पिछले 10 दिनों में आपने क्या किया, पूरी जानकारी दे तथा पीआरओ को निर्देशित किया कि संबंधित उप निरीक्षक अपनी सभी विवेचनाये लेकर कार्यालय में आए। उन्होंने सीओ थरियांव को निर्देशित किया ससमय विवेचना का निस्तारण कराए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल उपस्थित रहे।