नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में सोमवार 30 दिसंबर को 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के कमाण्डेन्ट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देशन में ‘ए’ कंपनी भैसाईनाका में निरीक्षक जिया लाल के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल और नेपाल ए.पी.एफ के बीच एक मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दोनों देशों की सुरक्षा बलों के बीच आपसी सहयोग, सौहार्द और विश्वास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। खेल के दौरान दोनों टीमों ने अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में नेपाल ए.पी.एफ ने 2-1 से विजय प्राप्त की। यह आयोजन भारत-नेपाल सीमा पर मित्रता और परस्पर सहयोग को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाएगा। इस दौरान दोनों देशों के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।