बदलता स्वरूप खगड़िया। आख़िर क्यों नहीं ग्रामीणों को मिल रही है रानीसकरपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मूलभूत सुविधाएं ? कहने को यहां प्रभारी एवं कर्मचारी पदस्थापित हैं, मग़र मरीजों को अपेक्षित सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी को शिकायत भी समय समय पर की जाती है, पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण काफ़ी परेशान हैं। अज़ीज़ होकर ग्रामीणों ने खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा के सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन कुमार जायसवाल से शिकायत की। बस क्या था, डॉ जायसवाल फुल ऐक्शन में आ गए और खगड़िया के सिविल सर्जन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पर अपने कर्तव्यों के प्रति लापवाही के संबंध में लिखित पत्र दे दिया, जिसमें उन्होंने लिखा कि जनहित में लापरवाह प्रभारी एवं दोषी स्टॉफ पर कार्रवाई करें ताकि आम जनता को हो रही परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
