खड़ी गाड़ी में ठोकर मारने के आरोप में सुहेल देव पार्टी के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

बदलता स्वरूप मनकापुर, गोण्डा। मनकापुर पुलिस ने खड़ी गाड़ी में ठोकर मारने के आरोप में सुहेल देव पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पप्पू राजभर पर गाड़ी में ठोकर मारने का आरोप लगाते हुए मनकापुर पुलिस में शिकायत की थी। मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में फैजान अहमद पुत्र अब्दुल रऊफ ने बताया है की वह मोहल्ला पटेल नगर थाना मनकापुर का निवासी है। 23 अगस्त को उसके घर के सामने उसकी कार खड़ी थी, तभी सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी का झंडा लगे काली स्कॉर्पियो जिसका नम्बर UP
32HA5051ने ठोकर मार दी।जिससे उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।जब तक आस पास मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो सवार को रोकने की कोशिश की तब तक वह गाड़ी तेज़ रफ्तार से लेकर भाग गया।जो घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जिसका फूटेज उसके पास मौजूद है।जानकारी की गई तो पता चला की गाड़ी सुहेल देव पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर चला रहा था।पीड़ित के अनुसार जब उससे बात की गई तो उसने कहा की उसकी गाड़ी में जो नुकसान हुआ है वह सही करा देगा।कोई कानूनी कारवाई ना करें।मगर लगातार 2 महीनों तक उसने अपनी झूठी बातों में उलझाए रखा और अब वह यह कहते हुए मना कर रहा है की गाड़ी सही नहीं कराएगा।आरोप है की वह यहीं नहीं खुद को सुहेल देव पार्टी का जिलाध्यक्ष बता कर कह रहा कि उसकी पहुँच ऊपर तक है,जो करना है कर लो।फ़िलहाल पीड़ित की शिकायत पर मनकापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच कर रही है।