बदलता स्वरूप श्रावस्ती। निवर्तमान सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान जनपद में तैनात रहे पूर्व वरिष्ठ कोषाधिकारी/अपर निदेशक कोषागार गिरीश कुमार, वर्तमान वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार एवं पूर्व वरिष्ठ कोषाधिकारी(सेवानिवृत्त) वीरेन्द्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे तथा फूलमाला पहनाकर सेवानिवृत्त सहायक कोषाधिकारी अवधेश को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में पूर्व वरिष्ठ कोषाधिकारी/अपर निदेशक कोषागार गिरीश कुमार ने कहा कि निवर्तमान सहायक कोषाधिकारी का गौतम बुद्ध की धरती श्रावस्ती से उनके सेवाकाल का समापन हुआ है। वे एक अच्छे विनम्र स्वभाव के अधिकारी रहे है। इनके अन्दर सज्जनता कूट-कूट के भरी है। निवर्तमान सहायक कोषाधिकारी प्रतिभा के धनी व मधुर और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। वे धैर्यवान अधिकारी के साथ-साथ अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पेंशनरों की समस्याओं को भी बेहतर ढंग से सुनकर उस पर निर्णय लेते थे। निवर्तमान सहायक कोषाधिकारी ने अपने सम्मान समारोह में संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ काम करने से बडी-बडी समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। किसी भी अधिकारी की पहचान उनके कार्यशैली से की जाती है। प्रत्येक व्यक्ति आज्ञापालन, श्रम व संतुष्टि से ही प्रगति कर सकता है, हमे दूसरों को देखकर खुश रहने की आदत डालनी चाहिए। उन्होने श्रावस्ती में बिताए अपने सेवाकाल के अनुभवों को भी इस अवसर पर साझा करते हुए कहा कि इस जनपद में सेवा करने का अवसर मिला है, जो मेरे लिए शौभाग्य की बात रही है।
सम्मान समारोह में कोषागार एवं कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सहायक कोषाधिकारी को माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र भेंटकर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके मंगल भविष्य की कामना की गई।
इस दौरान शिक्षक संघ के विभिन्न पदाधिकारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी उनके सम्मान में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव,आशुलिपिक एस0पी0 सिंह ,आशुलिपिक अनूप तिवारी,राजेश मिश्रा,अनूप कुमार द्विवेदी, विश्व नाथ, महेश गुप्ता, अनूप कुमार द्विवेदी, मनीश कुमार, अश्वनी यादव, राकेश सिंह सहित कोषागार एवं कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal