गोण्डा। नाबालिग लड़की से दुराचार करने के 03 अभियुक्तगणों को 20 वर्ष सश्रम कारावास व रु0 30-30 हजार के अर्थदण्ड की सजा न्यायालय द्वारा सुनाई गई है। थाना कौड़िया पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की से दुराचाऱ करने के आरोप में 03 अभियुक्तगण- 01.शुभमपाल, 02. संदीप पाल, 03. संचित पाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता अशोक सिंह, मॉनिटरिंग सेल व थाना कौड़िया के पैरोकार के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तगण को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो ऐक्ट कोर्ट गोण्डा ने 20 वर्ष के कारावास व रू 30-30 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
अभियुक्तगण का नाम पता-
- शुभमपाल पुत्र परशुराम नि0 भैंसहा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
- संदीप पाल पुत्र माधवराज पाल नि0 भैंसहा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
- संचित पाल पुत्र गंगाराम पाल नि0 भैंसहा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।