बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत खरगूपुर- इटियाथोक मार्ग पर बेंदुली गांव के समीप सोमवार शाम को दो कारों के बीच आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। टकराव से एक कार आग का गोला बन गई और उसमे भीषण आग लग गई। दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अल्टो कार में सवार चार लोग आग की लपटों से घिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लोकल पुलिस नें तीन एंबुलेंस के जरिए घायलों को स्थानीय सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों नें एक व्यक्ति अमित शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान प्रियंका की भी मौत हो गई। इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा बहुता के मजरा रेहरा निवासी अली उल्लाह कार से अपने परिजनों के साथ खरगूपुर के नंदलालपुरवा गांव में अपनी बहन के घर जा रहे थे। जैसे ही बेंदुली गांव के मोड़ के समीप पहुंचे खरगूपुर की तरफ से आ रही एक अन्य कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दूसरी कार में बलरामपुर जनपद के अचानकपुर गांव निवासी अमित शुक्ला, उनकी पत्नी रेनू देवी, बेटा विनायक व बड़ी साली प्रियंका सवार थी। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अमित शुक्ला की मौत हो गई। जबकि टाटा एक्सएम कार सवार रेहरा गांव निवासी अली उल्लाह, कलीमुननिशा, हिना, अरमान व चांदतारा भी घायल हो गई। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल गोंडा में चल रहा है। एक दिन बाद मंगलवार शाम को मृतक अमित व उनके साली का अंतिम संस्कार हुवा। इनके परिजनों ने बताया की अमित के पत्नी रेनू का इलाज लखनऊ चल रहा है और उनका दो साल का पुत्र अब ठीक है जो घर पर है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। यहां उपचार के दौरान प्रियंका ने भी दम तोड़ दिया जबकि अमित की मौत पहले ही हो गई थी। मृतकों के शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal