प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में लगाई गई जन चौपाल

-डीएम,एसपी ने ग्राम वासियों से संवाद कर सुनी उनकी समस्याएं-

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गांवों में लोगों की प्रशासन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु जनचौपाल कार्यक्रम का विकास खण्ड सिरसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर कुशमहवा के प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। जनता की हर एक समस्याओ के निस्तारण के लिए जन चौपाल कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारी चौपाल में उपस्थित है। अब जनता को इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उनकी हर समस्याओं को पंजिका में सूचीबद्ध किया जायेगा और सत्यापन कराकर पात्रता के आधार पर उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऐसे गांव जो भिनगा मुख्यालय से दूर है और बार्डर क्षेत्र से लगे हुए है। यहां के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यालय जाने में काफी कठिनाई एवं समस्या का सामना करना पड़ता है। इस चौपाल के माध्यम से पूरा जिला प्रशासन उनके द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें और जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है, उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए। यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा भूमि विवादों से सम्बन्धित जो भी उनके मुद्दे है, उन्हें भी सुना गया तथा उनका निराकरण भी कराया गया। इसके अलावा इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की काफी समस्या है, जिसके लिए आज रणनीति बनायी गई है, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। वहीं वन्य जीवों की समस्या से निपटने के लिए सड़कों पर हाइमास्ट लाईटें भी लगायी जाएंगी। जिससे लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि चौपाल में जो भी जनता की समस्याएं व शिकायतें आयी है, उनकों सूचीबद्ध किया जाए और जिन शिकायतों का तत्काल निराकरण हो सकता है, उसे निस्तारित कर दिया जाए। ऐसी शिकायतें जिनका मौके से निस्तारित कराना सम्भव नही है, उनकी निस्तारण की कार्यवाही आज से ही प्रारम्भ कर दी जाए। चौपाल में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय ,बिजली एवं विभिन्न योजनाओं जैसे-विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण पेंशन से सम्बन्धित लाभार्थी जिनकी पेंशन नहीं मिल पा रही है, उनके सभी आवश्यक सभी अभिलेखों को प्राप्त कर लिया जाए और सत्यापन के उपरान्त तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि गांव में यदि चकमार्गाे पर कहीं अवैध अतिक्रमण की शिकायत आती है तो पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा मौके पर जाकर सीमांकन कर चकमार्ग खाली कराये और अतिक्रमण कारी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौपाल के माध्यम से सीमावर्ती गांवों के लोगों की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्रता के आधार पर लाभान्वित करने के लिए इस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। यदि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से अछूता है तो उसे जोड़ा जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अधिशासी अभियंता जल निगम एस.एम.असजद, खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया अखण्ड प्रताप सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण रहे।