एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का हुआ समापन

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के कटरा श्रावस्ती में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित आषाढ़ पूर्णिमा के पूजन के शुभ अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अवधेश कुमार चौबे केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय अगरतला त्रिपुरा रहे तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता प्राचार्य राजकीय महामाया महाविद्यालय श्रावस्ती रहे। प्रोफेसर अवधेश कुमार चौबे ने समापन अवसर पर कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन करने से बच्चों की मानसिकता विकसित होती है और उन्हें अपने संस्कृति का ज्ञान होता है। वही समापन के दौरान डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा बौद्ध संस्कृति हमारे देश की धरोहर है, भगवान बुद्ध ने श्रावस्ती में 25 वर्षावास बिताकर पूरी धरती को पवित्र कर दिया है। पूरे विश्व में भगवान बुद्ध के करुणा और मैत्री का संदेश हमारे श्रावस्ती से प्रचारित होता रहा है। वही इसी दिन प्रातः बेला में विभिन्न प्रकार के पौधों का विद्यालय परिसर में रोपण वन विभाग व अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान के निदेशक डॉ राकेश सिंह के दिशा निर्देश में वृक्षारोपण भी किया गया तथा विपश्यना ध्यान केंद्र श्रावस्ती के प्रशिक्षक बाबूराम यादव ने बच्चों को मेडिटेशन भी कराया तथा इसकी महत्ता पर भी प्रकाश डाला। चित्रकला प्रतियोगिता में अखिलेश पांडे राजकीय इंटर कॉलेज भिट्टी प्रथम, संध्या सरोज चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कालेज द्वितीय, भागीरथ जगजीत इंटर कॉलेज तृतीया व वंदना महामाया बालिका इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती तृतीय। कला प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार यसी कसौधन जगजीत इंटर कॉलेज इकौना, राजपति जेतवन इंटर कॉलेज श्रावस्ती, विशाल मिश्रा चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती, शालिनी देवी महामाया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इकौना श्रावस्ती ,हिमांशु द्विवेदी राजकीय इंटर कॉलेज खरगौरा बस्ती इकौना। निबंध प्रतियोगिता में आनंद प्रकाश प्रथम जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना, भारतीय पाठक जगजीत इंटर कॉलेज इकौना, आंचल तिवारी तृतीय चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती, निबंध प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार इशिता बौद्ध सेंट जेवियर्स बलरामपुर, दीक्षिता पांडे चौधरी श्यामता प्रसाद पीजी कॉलेज खरगोरा बस्ती, आयुष्मान पटेल राजकीय इंटर कॉलेज भिट्टी इकौना, अंशु जेटवन इंटर कॉलेज श्रावस्ती, खुशबू जायसवाल महामाया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खरगौरा बस्ती इकौना श्रावस्ती। इस अवसर पर सहायक निदेशक संस्कृति विभाग राजेश कुमार अहिरवार, अरुणेश कुमार मिश्रा, दिनेश प्रताप सिंह, बौद्ध भिक्षु देवानंद, आर्य वंश, अनुज कुमार सिंह, अमरेंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।