जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

-धनराशि का नियमानुसार भुगतान न करने पर 18 सचिव ग्राम पंचायत एवं 04 सहायक विकास अधिकारी(पं.) का रुका वेतन-

-रेट्रोफिटिंग सर्वे का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता केयर टेकर किये जाएं तैनात : डीएम-

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों यथा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य रेट्रो फिटिंग आदर्श मॉडल ग्राम पंचायत तथा उनके सत्यापन संबंधित विषय पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), फेज-2 अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु अवशेष धनराशि के भुगतान के सम्बन्ध में चर्चा की। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 जनपद में ओ.डी.एफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने हेतु निर्गत क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में प्रेषित धनराशि के सापेक्ष नियमानुसार धनराशि न भुगतान करने पर 18 सचिव ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड इकौना, गिलौला, हरिहरपुररानी एवं सिरसिया के सहायक विकास अधिकारी(पं0) का माह नवम्बर, 2024 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा रेट्रोफिटिंग सर्वे का कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण कराने के साथ ही जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता केयर टेकर तैनात किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, समिति के सदस्य के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें।