शादी का झांसा देकर लड़की से बढ़ाई नजदीकियां फिर किया इंकार

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे शादी के सुनहरे सपने दिखाकर एक युवती से आरोपी ने बातचीत की शुरुआत के दौरान बोला कि वह उसे पसंद करता है और शादी करूंगा बोलते हुए प्यार का इजहार किया। जिससे पीड़िता उसकी बातों में आ गई। लेकिन अब युवक लड़की से शादी करने से इंकार कर रहा है। लड़की की माँ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बस्ती के मजरा रामपुर निवासी महिला किस्मतुल पत्नी खुशहाल ने अपनी बेटी की शादी से इंकार करने वालों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि तीन माह पूर्व उसकी लड़की मैसर जहाँ को गाँव के ही युवक अफ़रोज पुत्र महमूद खान ने अपनी चिकनी चुपड़ी बातो मे फसाकर उसे हसीन सपने दिखाते हुए शादी का वादा करके मोबाइल से बात करने लगा.दोनों के बीच बात ज़ब ज्यादा बढ़ी तो इसकी भनक लगते ही लडके के घरवालों से शिकायत की गयी.नौबत मारपीट तक पहुँच गयी, तहरीर थाने मे देने के उपरांत दोनों पक्षों मे शादी को लेकर सहमति बनी और सुलह हो गए। लेकिन तीन महीना बीतने के बाद अब अफ़रोज शादी करने से मना कर रहा है। वहीं महिला का आरोप है कि ज़ब उसने विपक्षी महमूद से सुलह की बात याद दिलाई तो वह भद्दी भद्दी गालिया देकर शादी से इंकार कर मारपीट पर उतारू हो गया।महिला का कहना है कि विपक्षी दबंग और शातिर किस्म के है उन्हें डर है कि भविष्य मे जान से भी मार सकते है। फिलहाल पीड़ित महिला ने एक बार फिर थाने मे तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।