गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर निर्माण कार्यो को कराया जाए पूर्ण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत इकौना में कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0 गोंडा द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने इकौना बाजार पहुंचकर सड़क के दोनों ओर चल रहे इंटरलाकिंग कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कार्य गुणवत्ता सन्तोषजनक पायी गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना को निर्देशित किया कि इंटरलॉकिंग कार्य को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाए।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने नगर पंचायत इकौना के ही अन्तर्गत उपाध्याय तालाब के समीप नगर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन पानी टंकी का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कराये जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होने कारदाई संस्था को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय और समय सीमा के अन्दर कार्य को पूरा कराया जाय।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना डा0 अनीता शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी सहित कार्यदायी संस्था के अभियंतागण उपस्थित रहे।