परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा, सभी व्यवस्थाओं को मतगणना से पहले पूरा कराये जाने के दिये निर्देश

बदलता स्वरुप श्रावस्ती। लोकसभा चुनाव का मतदान 25 मई, 2024 को सकुशल रूप से संपन्न हो चुका है। ईवीएम व वीवीपैट को कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सतत रूप से निगरानी की जा रही है। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति एवं एंट्री पंजिकाओं का अवलोकन किया तथा सीसीटीवी से की जा रही निगरानी एवं अन्य व्यवस्थाओं को जांच की। उन्होने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाये गये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में बनाये गये मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सम्बन्धित को आवश्यक व्यवस्था समय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य शेष है उसको समयान्तर्गत मतगणना दिवस से पहले ही पूर्ण करा लिया जाय, इसके अतिरिक्त परिसर की साफ-सफाई, विद्युत एवं प्रकाश, शौचालय, सी0सी0टी0वी0 कैमरे, मतगणना स्थल पर इसमें किसी प्रकार का अवरोधक उत्पन्न न हो इसके लिए स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक जाने हेतु बैरीकेटिंग का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।