बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन को पौधा देकर वन रक्षक शिवानी कुमारी ने की सम्मानित

बदलता स्वरूप खगड़िया। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रामचंदा ग्राम में “पर्यावरण चौपाल” का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीपीआई के चेयरमैन पर्यावरणविद डॉ अरविन्द वर्मा ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ वर्मा ने कहा आज भीषण गर्मी का का मूल कारण है प्रकृति से नागरिकों का खिलवाड़ करना। धड़ल्ले से जंगलों एवं वृक्षों की कटाई हो रही है। अपेक्षाकृत पौधारोपण लोग नहीं कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कम से कम आपनी आने वाली पीढ़ियों का ख्याल करते हुए पौधारोपण जरुर करें। इससे पर्यावरण संरक्षित होगा और आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलेगा। डॉ वर्मा ने कहा बिहार में राज्य सरकार द्वारा जल, जीवन और हरियाली योजना लागू है। कार्य भी हो रहे हैं मगर, सिर्फ सरकार के भरोसे कोई भी योजना पूर्णतः सफ़ल नहीं हो सकता इसलिए जन सहयोग बहुत जरुरी है। वन विभाग के वन रक्षक शिवानी कुमारी ने बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन पर्यावरणविद डॉ अरविन्द वर्मा को पौधा देकर सम्मानित किया। मौक़े पर शिवानी कुमारी ने मीडिया से कहा जो किसान एक हज़ार पौधा खरीदेंगे, उन्हें एक हज़ार पौधा प्रति पौधा 10 रुपया की दर से एक हज़ार पौधे लगाने के लिए दिए जायेंगे। ऐसे किसानों को तीन वर्ष बाद बतौर प्रोत्साहन राशि छः हज़ार और खरीदते समय दी गई राशि एक हज़ार सहित यानी 7000/- रुपए वापस कर दी जायेगी। बशर्ते, पौधे की देखभाल अच्छी तरह से की गई हो। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन पर्यावरणविद डॉ अरविन्द वर्मा को सम्मानित होने पर नागरिकों ने बधाइयां भी दी। बधाई देने वालों में प्रमुख हैं पंडित मदन मोहन ठाकुर, अनंत भगत, कैलाश चंद्र, दिलीप भगत, अरविन्द भगत, इन्दु प्रभा, शंकर वर्मा, अरुण वर्मा, अशोक वर्मा, अजय वर्मा, तितली भारती, ध्रुव कुमार तथा अभिलाष वर्मा आदि।