बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित श्री बालाजी महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार को नूरा मल मंदिर के प्रांगण में कथा में कथा वाचक पं. रवि शंकर गुरु भाई ने कहा कि भगवान की श्री राम कथा दिव्य मानी गई है रामायण का अर्थ होता है राम धन अयन यानी राम जी का घर जब हम रामायण सुनते हैं या उसका पाठ करते हैं तब हमारा मन भगवान के घर में प्रवेश करता है जब घर में प्रवेश करता है तब उसके अंदर मंगल भाव उत्पन्न होता है कथा के दुसरे दिन की कथा में दक्ष यज्ञ विद्यवंश, पार्वती जी की तपस्या एवं शिव विवाह का प्रसंग सुनाया गया है ।इससे पूर्व सुबह हनुमत पूजन में भक्तों ने हनुमान जी का अभिषेक दुर्बा और शहद से किया। कथा में संगीत और सज्जा पर शिवा पंडित की टीम रही कथा में मृदुल भजनों की अमृत वर्षा में भक्तों संग आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने नृत्य कर भक्तिभाव से गोते लगाये l कथा की समाप्ति पर आरती हुई l उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया l इस दौरान सुनील कुमार रस्तोगी, संतोष सोनी, प्रतीक टंडन, गौरव रस्तोगी, शानू कसौधन , बीनू कुशवाहा,अजय कसौधन, अंकित मिश्रा,अनुराग शर्मा,अभिषेक गुप्ता,चन्दन आर्य, अभिनाश गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal