गांव के मुखिया बोल रहे तुम्हें फर्जी मुकदमे में धरा दूंगा सहमा पीड़ित, एसपी से मिला पीड़ित

बदलता स्वरूप गोंडा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोमरही निवासी अरुण कुमार जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। दिए गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ग्राम प्रधान कृपाराम सोनकर पीड़ित व उसके परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजवाने की धमकी दे रहे हैं। जिससे पीड़ित अरुण कुमार जयसवाल काफी हदतक डरा और सहमा हुआ है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने पत्र में लिखा है कि 26 जून 2024 को ग्राम प्रधान कृपा शंकर सोनकर, राम शब्द उर्फ झूल्लन, अशोक, निरहू, अरुण निवासी सोमरही अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर धावा बोल दिया और जबरन उसके ईंट की दीवाल उजाड़ने लगे। पीड़ित के परिजनों ने दीवार उजाड़ने से रोका तो प्रधान व उनके साथियों पीड़ित के परिजनों को मारने पीटने लगे। पीड़ित के परिजनों में जोतराम जयसवाल, नरेंद्र कुमार जयसवाल, मनीष कुमार जयसवाल, सरस्वती जायसवाल को लाठी-डंडे से मारा पीटा और जाते समय कहा कि तुम परिवार वालों को जान से मार देंगे और फर्जी मुकदमे में फंसवाकर जेल भेजवा दूंगा। पीड़ित प्रधान द्वारा दी गई धमकी से काफी परेशान है।