आज भव्य रूप से मनाया जाएगा जन्मोत्सव समारोह
बदलता स्वरूप गोंडा। जायसवाल समाज के कुल देवता राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर आज डॉक्टर एससीपीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जायसवाल समाज गोंडा द्वारा 11 यूनिट निःशुल्क रक्तदान किया गया, रक्तदान करने वालों में देवेंद्र जायसवाल, शशांक जायसवाल, राम आशीष जायसवाल, शक्ति सामंत जायसवाल, नरेंद्र जायसवाल, नवीन जायसवाल नन्हें, विशाल जायसवाल, संजय जायसवाल, दीपमाला जायसवाल, अंजना जायसवाल, राकेश पांडे आदि रहे। मौके पर जायसवाल समाज गोंडा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, महामंत्री पवन जायसवाल, आशीष जायसवाल, राजेश कुमार जायसवाल, मनोज जायसवाल आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत 3 वर्षों से हमारा समाज अपने कुल देवता के जन्मोत्सव के अवसर पर निःशुल्क रक्तदान करता चला रहा है एवं कल दिनांक 9 नवंबर 2024 दिन शनिवार को सायं 5 बजे से गांधी पार्क के टाउन हॉल में जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें जायसवाल समाज के ऐसे बच्चे जिन्होंने वर्ष 2024 में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 75% से अधिक अंक अर्जित किए हैं उन्हें सम्मानित एवं पुरष्कृत किया जाएगा। साथ ही समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा, समाज के अति वरिष्ठजन एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। और अंत में समापन के उपरांत रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई है, संस्था द्वारा जनपद के समस्त जायसवाल परिवार से अनुरोध किया गया है कि जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।



