सरदार वल्लभ की जयंती पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148 वें जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज डॉo भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना द्वारा और प्रोफेसर सरिता गुप्ता, प्रोफेसर मीरा पाल और प्रोफेसर शकुंतला द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। सांस्कृतिक क्लब की समन्वयक प्रोफेसर सरिता गुप्ता और सांस्कृतिक क्लब की सचिव प्रोफेसर शकुंतला ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप में भूमिका निभाई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमा दुबे बीए द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान क्रमशः शुभी सिंह व मनोरमा और तृतीय स्थान श्रेया श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की हेमा दुबे तथा द्वितीय और तृतीय स्थान मनोरमा एवं श्रेया श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी द्विवेदी एमएससी तृतीय वर्ष तथा द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः वैदेही सविता एवं कोपल गुप्ता ने प्राप्त किया, साथ ही एकल नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की दिशा मौर्य ने प्राप्त किया व द्वितीय और तृतीय स्थान द्वितीय वर्ष की अंजलि और प्रियांशी द्विवेदी ने प्राप्त किया। इसी क्रम में गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष प्रथम की कोपल गुप्ता व द्वितीय और तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की स्वामी शुक्ला एवं शिवानी सिंह तथा जय दीक्षित ने प्राप्त किया। सभी चयनित छात्राओं को महाविद्यालय की तरफ से विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए भेजा जाएगा। श्री आनंद नाथ ने इस कार्यक्रम में व्यवस्थापक की भूमिका में कार्य किया तथा सांस्कृतिक प्रभारी डॉo चंद्र भूषण सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस कार्यक्रम में प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती, प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी, शरदचंद्र राय व महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।