बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा प्रान्तीय रक्षक दल पी0आर0डी0 के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट स्टेडियम पहुँचकर परेड की सलामी ली गयी। तत्पश्चात् अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारी गोण्डा राजित राम की उपस्थिती में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पी0आर0डी0 के जवानों द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया गया तथा जवानों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का स्मरण कराया गया। निरीक्षण के पश्चात् एएसपी द्वारा शारीरीक दक्षता, एकरूपता व अनुशासन को परखने हेतु परेड को टोलीवार विभिन्न प्रकार के ड्रील कराया गया । तत्पश्चात् कार्यक्रम के दौरान पीआरडी के जवानों में 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़ के अलावा रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले पीआरडी जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् जिला युवा कल्याण अधिकारी गोण्डा राजित राम द्वारा एएसपी को बुके व स्मृति पत्र देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एएसपी द्वारा पीआरडी के जवानों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि अनुशासन में रहकर पीआरडी के जवानों को आगे बढ़ना है। आने वाले दिनों में पीआरडी का महत्व और बढ़ेगा। इसलिए हर चुनौती के लिए तैयार रहने की जरूरत है। पीआरडी जवानों की वर्दी वाली फोर्स है। इसलिए सभी को अनुशासन में रहकर आगे बढ़ना है। समाज हो या फोर्स अनुशासन में रहने वाले लोग ही आगे बढ़ते हैं।
