नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा विकास क्षेत्र के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा में मंगलवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत छात्रों और अभिभावकों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने टीबी रोग मुक्ति के लिए चलाए जा रहे 100 दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी और शिक्षकों से टीबी रोगियों को गोद लेकर उनकी मदद करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज से टीबी को मिटाने के लिए सामूहिक प्रयास और जनजागरूकता आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में वंदना वर्मा ने प्रथम, सुधा वर्मा ने द्वितीय, और रेशमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में शिव गुप्ता ने प्रथम, सुषमा द्विवेदी ने द्वितीय, और पायल सोनी ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरिद्वार प्रसाद, समाजसेवी संतोष जायसवाल, पूर्व प्रधान चंद्र मोहन वर्मा और विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal