विद्यालय समय पर नहीं पहुंच रहे शिक्षक, विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट, सुनवाई नहीं

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के परिषदीय विद्यालय मे साशन के निर्देश पर प्रसाशन भले ही बेहतर शिक्षा के लिए दिन रात प्रयासरत है. लेकिन लापरवाह अध्यापक प्रसाशन के प्रयासों पर पानी फेरने मे जुटे हुए है।
जिसकी बानगी विकास खंड हरिहरपुर रानी क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफ नगर मे देखने को मिली।जहाँ पर पाँच शिक्षक की तैनाती होने के बाद भी सभी अध्यापक समय से विद्यालय नही पहुंच रहे है। बुधवार को सुबह 9.30 देखा गया की एक शिक्षक संदीप तिवारी विद्यालय पहुंचकर बच्चो को पढ़ा रहे थे. जबकि 4 शिक्षक नादारद थे।बच्चे परिसर मे खेलते दिखाई दिए ग्रामीणों का कहना है शिक्षक समय से ना आने से दिन प्रतिदिन बच्चो की संख्या कम हो रही है।