बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा गांधी पार्क टाउनहाल के पीछे बरातघर के पास से अभियुक्त मो0 आसिफ पुत्र पीर मोहम्मद निवासी पटेल नगर घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 170 अदद नशीली गोलियां बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-464/2024, धारा 8/21 एनडीपीएस ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। आज थाना को0 नगर के उ0नि0 बृजेश कुमार गुप्ता मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांधी पार्क टाउन हाल के पीछे बरातघर के पास से अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 व्यक्ति खड़ा है प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर अभियुक्त मो0 आसिफ पुत्र पीर मोहम्मद निवासी पटेल नगर घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 170 अदद नशीली गोलियां बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-464/2024, धारा 8/21 एनडीपीएस ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
