श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया प्रसाद वितरण का कार्यक्रम
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या । भगवान राम की नगरी में आने वाले तमाम प्रभु श्रीराम और उनके सेवक हनुमान जी की कृपा से ही सारे कार्य पूर्ण होते है । हम कुछ नही करते सब कुछ हमसे हनुमान जी करा देते है । उक्त बाते श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महराज ने जेष्ठ माह के द्वितीय मंगल को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। प्रसाद वितरण का दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या के कण कण में हनुमान जी सेवा के कार्य पूर्ण कराने में मदद करते है । अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट राजेश महाराज की अध्यक्षता में मुराव मंदिर के बगल टेढ़ी बाजार चौराहा पर विशाल भंडारे का आयोजन और प्रसाद वितरण किया गया प्रसाद वितरण के अवसर आये हुए सभी भक्तगणों का स्वागत व सम्मान किया गया । इस अवसर पर राजेश महराज अध्यक्ष श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट , महंगू लाल पांडे,स्वामी कालिकानंद महराज, पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम दास पहलवान, कर्मराज पांडे , सूरज शर्मा , नवीन शर्मा , शुभम पांडे , ननकू महाराज , नंदलाल महाराज , गिरधारी लाल , भोलेनाथ , विशाल पांडे , निर्मल पांडे, सोमनाथ बघेल , रामबरन पांडे, सुरेंद्र जी , रविंदर यादव , विमलेंद्र श्रीवास्तव , बबलू भैया, कामेश शर्मा, आदर्शश्रीवास्तव, राजू यादव,विराट पांडे , सम्राट पांडे सहित सैकड़ो तीर्थ पुरोहित समाज व सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से हुआ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal