नितिश कुमार तिवारीश्रावस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में फाइलेरिया मुक्त अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ जिला कार्य समिति सदस्य कमलेश मिश्रा द्वारा किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोग से जनमानस को बचाने के लिए यह अभियान आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया गया और इसके बचाव के उपायों पर जोर दिया गया। कमलेश मिश्रा ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए फाइलेरिया मुक्त समाज बनाने की दिशा में कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया को जड़ से खत्म करना और समाज को इस बीमारी के दुष्प्रभाव से बचाना है। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस अभियान में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने जनता को फाइलेरिया के टीकाकरण और उपचार की जानकारी दी। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाओं के वितरण के साथ-साथ लोगों को बीमारी से बचने के उपाय भी बताए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अभियान का लाभ उठाया। फाइलेरिया मुक्त समाज बनाने की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम का समापन कमलेश मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनता को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अभियान ने फाइलेरिया के खिलाफ लड़ाई में लोगों को एकजुट करने और उन्हें जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal